Aug 13, 2021

बीएड प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसिलिंग की तैयारी शुरू । 27 अगस्त को घोषित होगा प्रवेश परीक्षा का परिणाम ।

 उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2021 में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था। प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को हो चुकी है, अब परिणाम और काउंसलिंग की प्रक्रिया बाकी है।



बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक डा. अमिता बाजपेई ने बताया कि जिन महाविद्यालयों को बीएड की सीट आवांटित हैं, उन सभी से विवरण मांगा गया है। राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को विज्ञान एवं कला वर्ग के विवरण के अनुसार के 25 अगस्त तक आवंटित सीटों का विवरण अपलोड करना होगा। बीएड पाठ्यकम संचालित करने वाले महाविद्यालयों को कुलसचिव द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार अपना विवरण उपलब्ध कराना होगा। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 अगस्त को घोषित होगा। ऑनलाइन काउंसलिंग 1 सितम्बर और शैक्षिक सत्र 6 सितम्बर से शुरू होगा