Aug 16, 2021

लखनऊ : 23 अगस्त से खुलेंगे 6 से 8 वी तक के स्कूल । 1 सितम्बर से प्राइमरी स्कूल खोलने पर विचार ।

 ब्रेकिंग


लखनऊ  :

-टीम 9 की बैठक में सीएम योगी का निर्देश ।

. यूपी में 6-8वी तक के स्कूल 23 अगस्त से और 1 से 5वी तक के स्कूल 1 सितंबर से खुलेंगे।

- 9वीं और उससे ऊपर की पढ़ाई आज से शुरू हो गई है।

 सीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि रक्षाबंधन के बाद  23 अगस्त से 06वीं से 08वीं तक तथा 01 सितंबर से कक्षा 01 से 05वीं तक के विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारंभ करने पर विचार किया जाए।*....✍🏻