Aug 2, 2021

यूपी में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति समेत कोरोना प्रोटोकाल का होगा अनुपालन।

उत्तर प्रदेश के स्कूल खोलने की तैयारी शुरू हो गयी । आज हुई बैठक के अनुसार उत्तरप्रदेश के स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे । प्रारम्भ में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ विद्यालय खोले जाएंगे । स्कूल खोलने को लेकर आज लोकभवन में बैठक हुई । जिसमें 16 अगस्त से 50 प्रतिशत छात्र उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है । 









News source : aaj tk 
 https://www.aajtak.in/education/news/story/schools-can-open-soon-in-uttar-pradesh-date-of-august-15-can-be-final-date-tedu-1302115-2021-08-02