लखनऊ : प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के कक्ष 1 से 8 तक के स्कूल को 1 सितम्बर से खोलने की तैयारी शुरू हो गयी गई है । बेसिक शिक्षा विभाग 16 अगस्त से खुल रहे माध्यमिक विद्यालयों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के बाद एक सितंबर से अपने स्कूल खोलने का निर्णय ले सकता है ।
मुख्यमंत्री योगई ने मंगलवार को आयोजित टीम 9 की बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने के चलते सभी शिक्षण संस्थान में नया सत्र शुरू करने की तैयारी करने के निर्देश दिए थे । परिषदीय स्कूलों में गर्म विकास एवम पंचायतीराज विभाग की मदद से साफ सफाई , सैनिटाइजर और कक्षा कक्ष की स्वच्छता के प्रबंध करने के निर्देश दिए थे । बेसिक शिक्षा मंत्री के अनुसार पहले हाई स्कूल , इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज खुलने पर स्थिति का आकलन करने के बाद परिषदीय स्कूल खोले जाएंगे ।