Jul 17, 2021

महानिदेशक के आदेशानुसार सभी शिक्षक, प्रधानाध्यापक, ARP,SRG एवं डाइट मेंटर दीक्षा एप्प पर संचालित ये 6 प्रशिक्षण 31 जुलाई तक अवश्य पूरा कर ले ।

 


*सभी प्रतिभागियों को 31 जुलाई तक इन 6 प्रशिक्षण को सम्पूर्ण करना है। 1 अगस्त को यह बैच बंद कर दिए जाएंगे। सभी BSA , BEO, DC एवं ट्रेनिंग को सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण सम्पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करना है।* 

सभी शिक्षक कोर्स द्वारा मिली जानकारी के नोट्स अपनी शिक्षण डायरी में दर्ज करेंगे एवं आने वाले इ-मेंटरिंग के कॉल में अपने ARP, SRG अथवा DIET मेंटर के साथ उसपर करेंगे। उक्त की जनपदवार समीक्षा ऑनलाइन रिपोर्ट के माध्यम से की जाएगी । 


आज्ञा से,

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा 

उत्तर प्रदेश



प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए प्रशिक्षण के नाम पर क्लिक करे । 👇👇👇


1. संसाधनों से पूर्ण कक्षा-कक्ष का वातावरण

 


2. कक्षा प्रबंधन एवं बैठक व्यवस्था

 


3. रोचक प्रस्तावना

 


4. शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग 

 


5. शैक्षिक गतिविधियों / नवाचारों का उपयोग 

 


6. प्रश्न पूछना