Jun 17, 2021

CBSE बोर्ड के बारहवी का अंक निम्न फार्मूले कैलकुलेट किये जायेंगे ।

💥 बड़ी खबर  💥

*CBSE ने 12वीं के रिजल्ट का तय किया फार्मूला*
सीबीएसई के 13 सदस्यीय पैनल ने 12वीं क्लास के रिजल्ट के लिए 30:30:40 के अनुपात का फॉर्मूला तय किया है. मतलब छात्र के 10वीं का 30 फीसदी वैटेज, 11वीं का 30 फीसदी वैटेज और 12वीं का 40 फीसदी वैटेज के आधार पर 12वीं के कुल मार्क्स तय किए जाएंगे. छात्र के 10वीं और 11वीं क्लास के बेस्ट तीन सब्जेक्ट के 30 फीसदी मार्क्स लिए जाएंगे. वहीं 12वीं में यूनिट पेपर्स, टर्म व प्रेक्टिकल के 40 फीसदी मार्क्स जोड़े जाएंगे. इसके बाद इन तीनों को जोड़कर कुल मार्क्स कैलकुलेट किए जाएंगे.