चेन्नई : मद्रास हाई कोर्ट ने कोरोना के दूसरे लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है । कोर्ट ने कहा कि जब रैलियां हो रही थी तब क्या आयोग दूसरे ग्रह पर था क्या ।
कोर्ट ने कहा कि जब नागरिक बचेंगे तभी तो लोकतांत्रिक गणतंत्र में दिए गए अधिकारों का उपयोग कर पाएंगे । आज सवाल नागरिको की जान बचाने की है । बाकी सारी चीजें इसके बाद आती है । न्यायमूर्ति ने आयोग को फटकार लगाई और कहा कि जरूरी है तो मतगणना रोकने का आदेश देने में संकोच नही करेंगे । मतगणना के दौरान भी कोरोना प्रोटोकॉल का प्रोटोकॉल टूट सकता है । और भयंकर स्थिति हो सकती है ।