Apr 1, 2021

अब आंगनवाड़ी केंद्रों का भी होगा कायाकल्प ।

 लखनऊ : परिषदीय स्कूलों की तरह अब आगनबाड़ी केंद्रों में भी बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा । इन केंद्रों में की प्राइमरी कक्षाएं संचालित करने की तैयारी में जुटी सरकार परिषदीय विद्यालयों में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन कायाकल्प की तर्ज पर अब आंगनबाड़ी केंद्र को भी  सवारने जा रही है । प्रदेश में 1.89 ब्लॉक आंगनवाड़ी केंद्र है इनमें से  1.13 लाख केंद्र परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में है । आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुद्ध पेय जल , हाथ धोने की व्यवस्था , शौचालय आदि जरूरी सुविधायें उपलब्ध नही है। परिषदीय विद्यालयों के जैसे मिशन कायाकल्प के माध्यम से आंगनवाड़ी को भी बुनियादी सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा । राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनन्द के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों में जरूरी सुविधाओं का पता लगाने के लिए उनका सर्वे किया जा रहा है । आंगनवाड़ी केंद्रों का कायाकल्प ग्राम पंचायत निधि, शहरी निकाय निधि से मिलने वाली राशि से कराया जाएगा ।