यूपी बोर्ड ने इस बार इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में व्यापक बदलाव की तैयारी कर रहा है । इस बार बोर्ड एक विशेष प्रकार का अनुक्रमांक जारी करेगा , जिसे बताते ही अभ्यर्थी का उत्तीर्ण वर्ष पता चल जाएगा । बोर्ड अब 7 अंक के जगह 9 अंक का अनुक्रमांक जारी जिसमे उत्तीर्ण वर्ष भी शामिल होगा । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अनुक्रमांक के पहले अब परीक्षा वर्ष को शामिल करेगा जिससे अनुक्रमांक 7 के जगह 9 अंक का हो जाएगा ।
Home /
बोर्ड परीक्षा । /
अब यूपी बोर्ड का अनुक्रमांक देख के बता सकते है उत्तीर्ण वर्ष । सात के जगह अब 9 अंक का होगा अनुक्रमांक ।