Apr 22, 2021

प्रयागराज : कोरोना से परिषदीय स्कूल के 2 शिक्षिकाओं की मृत्यु । चुनाव के दौरान हुई थी संक्रमित ।

कोरोना परिषदीय शिक्षकों पर यमराज बनकर बैठा गया है । हर दिन किसी न किसी शिक्षक की मृत्यु हो रही है । एकतरफ कोरोना का कहर है ऊपर से ये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जो कोरोना को फैलाने में मुख्य भूमिका निभा रहा है । ऐसी बीच कल बुधवार को प्राथमिक विद्यालय तेवतिया कला कौड़िहार की गजाला खातून और उच्च प्राथमिक विद्यालय बिसौना की सहायक अध्यापिका नजमा फारूख का कोरोना के कारण मृत्य हो गयी ।