Apr 18, 2021

बीएड प्रवेश परीक्षा पर भी कोरोना का साया । अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित । 19 मई को होनी थी परीक्षा ।

 लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा कोरोना के कारण स्थगित कर दी गयी है । परीक्षा की नई तिथि की घोषणा जल्दी ही कि जाएगी । विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों को यूनिवसिर्टी की वेबसाइट पर नजर रखने को कहा है ।

इसका कार्यक्रम इस प्रकार घोषित था ।

परीक्षा - 19 मई

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि - 10 मई 

परीक्षाफल -  25 जून तक 

कॉउंसलिंग - 12 जुलाई से

लेकिन परीक्षा स्थगित होने से सब समय सारणी रदद् हो जाएगा ।