अनेको संगठनो द्वारा मांग करने के बाद भी सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्थगित नही कर सकी । जिसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है । उत्तरप्रदेश में चुनाव के बाद में ड्यूटी करने वाले लगभग 135 शिक्षक की मृत्यु हो गयी । राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ ने मुख्यमंत्री से 50 लाख सहायता राशि की मांग की है ।
Home / Unlabelled / पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की मृत्यु ।