प्रयागराज : महानिदेश स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने सभी बीएसए को लेटर जारी कर विद्यालयों में केवल 13 रजिस्टर रखने के लिए निर्देशित किया है । आय व्यय पंजिका और चेक इश्यू पंजिका को एक कर दिया गया है । ये 13 रजिस्टर निम्न है ।
1. शिक्षक डायरी ।
2. उपस्थिति पंजिका ।
3.प्रवेश पंजिका ।
4. विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका ।
5 .एमडीएम पंजिका।
6. निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका।
7. स्टॉक पंजिका ।
8. आय व्यय और चेक इश्यू पंजिका ।
9.बैठक पंजिका ।
10. पत्र व्यवहार पंजिका ।
11. निरीक्षण पंजिका ।
12. बाल गणना पंजिका ।
13. पुस्तकालय एवम खेल कूद पंजिका ।