आगरा : आज 1 अप्रैल से शिक्षा का नया सत्र शुरू हो रहा है ।। किन्तु परिषदीय विद्यालयों में किताबो का कुछ पता नही चल रहा है। एक तरफ तो सरकार परिषदीय विद्यालयों को कान्वेंट जैसे बनाने की बात कर रही है । वही दूसरे तरफ पठन सामग्री की उपलब्धता पर चुप्पी साधे हुए है । शिक्षकों का कहना है कि पहले पुरानी पुस्तकों को इकट्ठा करना आसान था लेकिन अब कोरोना काल मे बच्चों के घर जाकर किताबों को इकट्टा करना एक चुनौती बन जा रही है । बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा श्री राजीव कुमार यादव किताबे शासन स्तर से प्रकाशन को ऑर्डर दे कर तैयार कराई जाती है । जिले स्तर का इसमें कोई हस्तक्षेप नही होता है। किताबे मिलते ही बच्चों में बांट दिया जाएगा ।