इस पंचायती चुनाव के बाद प्रधान भी अब गजटेड अधिकारी कहे जाएंगे । 2021 में होने वाले पंचायती चुनाव के बाद ग्राम प्रधान 44900 रुपये की मासिक वेतनमान पाएंगे ।जो कि गजटेड ऑफिसर के लेवल 7 के बराबर का वेतन है।उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने गांव की सरकार को होली का तोहफ दिया है । मौजुदा वेतनमान पर 28 % महंगाई भत्ता देने की बात चल रही है । जो 12576 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा । इसप्रकार एक ग्राम प्रधान को प्रतिमाह 57476 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा । उपरोक्त प्रस्ताव कैबिनेट द्वारा पास करने के बाद कार्मिक एवम पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर दिया है ।
सरकार के इस प्रस्ताव से हर साल लगभग 106 करोड़ रुपये खर्च होंगे ।
ग्राम प्रधान को वेतन पंचायती राज विभाग द्वारा दी जाएगी । इसके लिए विभाग का अलग से बजट जारी किया जाएगा ।
ग्राम प्रधान को मिलेगा पेंशन ?
प्रधानों को विधायकों की तरह वेतन तथा अन्य सुविधाएं देने की तैयारी तो चल रही है लेकिन सांसदों विधायको की तरह पेंशन पर संशय बना हुआ है ।