Jan 5, 2019

फाजिलनगर: प्राइमरी और उच्च प्राइमरी विद्यालयों का संविलियन की सूची जारी।

फाजिलनगर: कुशीनगर जिले के फाजिलनगर ब्लाक के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों का संविलयन की सूची जारी हो गयी। BSA कुशीनगर के आदेश के अनुक्रम में 1 जनवरी 2019 से संविलयन प्रभावी होना था ।
सेवरही ब्लॉक का लिस्ट देखने के लिए क्लिक करे
प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा संविलयन के प्रश्चात प्रभारी / प्रधानाध्यापक का नाम नीचे सूची में दिया गया हैं।

फाजिलनगर ब्लॉक के संविलियन की लिस्ट देखने के लिए click here.

शाशनादेश संख्या 1705/68-05-2018 बेसिक शिक्षा अनुभाग -5 लखनऊ दिनांक 22 नवम्बर 2018 एवं जिला बेसिक अधिकारी कुशीनगर के आदेश पत्रांक 8493-95/2018-19 दिनांक 27 दिसंबर 2018 के द्वारा दिए गए आदेश के अनुक्रम में ये लिस्ट जारी की गई है।